दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के मामलों की संख्या 19.08 करोड़ के पार चली गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 40.9 से अधिक है। अब तक 364 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इसकी जानकारी दी है।
सुबह अपने हालिया अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि दुनिया भर में मामलों, मौतों और दी गई वैक्सीन की खुराकों की संख्या क्रमश: 190,853,085, 4,095,437 और 3,646,500,394 है।
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों के साथ अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अव्वल है। यहां संक्रमितों की संख्या 34,129,516 है और कुल 609,233 मौतें हुई हैं।मामलों की संख्या में भारत 31,144,229 संक्रमितों के साथ दूसरे नंबर पर है।
30 लाख से अधिक मामलों के साथ जिन देशों की स्थिति खराब बनी हुई है उनमें ब्राजील (19,391,845), फ्रांस (5,931,923), रूस (5,908,691), तुर्की (5,537,386), ब्रिटेन (5,494,850), अर्जेंटीना (4,769,142), कोलंबिया (4,655,921), इटली (4,289,528), स्पेन (4,155,987), जर्मनी (3,753,220) और ईरान (3,548,704) शामिल हैं।
अगर वायरस से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें, तो 542,756 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है।जिन देशों में मौतों की संख्या 100,000 के पार चली गई है उनमें भारत (414,108), मैक्सिको (236,331), पेरू (195,243), रूस (146,686), ब्रिटेन (129,007), इटली (127,874), कोलंबिया (116,753), फ्रांस (111,678) और अर्जेंटीना (101,955) शामिल हैं।