छत्तीसगढ़ में आज कोविड के 3,306 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. जबकि 7,232 मरीज आज ठीक हुए. इसके अलावा आज प्रदेश में 92 कोरोना मरीजों की मौत हुई. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में यह आज सबसे कम कोरोना के मामले मिले हैं.
अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज 65 हजार 774 हैं, राज्य में टेस्टिंग की स्थिति की बात की जाए तो रविवार को 50 हजार 722 सैंपल की जांच की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 92 लोगों की मौत हुई है.
राज्य में अब तक 12 हजार 586 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है. 22 मई शनिवार को प्रदेश सरकार को कोविड-19 की 2 लाख वैक्सीन डोज मिली. जिसे लगाने की शुरूआत जल्द की जाएगी.
छत्तीसगढ़ सूरजपुर जिले में सबसे ज्यादा 272 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा जशपुर में 238, रायगढ़ , 216, कोरिया, 254 और राजधानी रायपुर में 152 नए मरीज मिले हैं. जबकि प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अब संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है.
प्रदेश के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 हजार मरीज पूरी ठीक हुए. जो अब तक ठीक होने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. टेस्टिंग की स्थिति की बात की जाए तो रविवार को 50 हजार 722 सैंपल की जांच की गई.
जिनमें 3,306 नए मामले मिले थे. बता दें कि राज्य में अब तक 12 हजार 586 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है. वहीं प्रदेश सरकार ने कोविड की स्थिति को देखते हुए सख्ती बरतने की बात कही है.