कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (20 मई) 10 राज्यों के 54 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे. बैठक में जिलों में कोविड-19 के हालात की समीक्षा होगी और साथ ही वैक्सीन के प्रोसेस को बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है.
इस मीटिंग में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैंपीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारियों से बात करेंगे.
इस बैठक में उन जिलों के जिलाधिकारी शामिल होंगे, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं.पीएम नरेंद्र मोदी की जिलाधिकारियों के साथ यह दूसरी मीटिंग होगी. इससे पहले उन्होंने मंगलवार (18 मई) को 46 जिलों के डीएम के साथ बातचीत की थी.
इस दौरान पीएम मोदी ने जिला अधिकारियों को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे और उनके अनुभव को भी सुना था. जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ तीन सबसे बड़े हथियारों की जानकारी दी थी.
उन्होंने कहा था, ‘इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही न पूरी जानकारी देना.’ उन्होंने आगे कहा हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं?
ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है. इसी तरह काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 76 हजार 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3874 लोगों की जान गई.
इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 57 लाख 72 हजार 400 हो गई है, जबकि 2 लाख 87 हजार 122 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.69 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 23 लाख 55 हजार 440 हो गई है. देशभर में 31 लाख 29 हजार 878 लोगों का इलाज चल रहा है.