जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गिरफ्तारी के बाद मधेपुरा भेजने की तैयारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम तक उन्हें पटना से मधेपुरा भेजा जा सकता है.
पप्पू यादव की गिरफ्तारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में बताई गई लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी मधेपुरा से जुड़े एक केस में हुई है.इस बीच पप्पू यादव ने ट्वीट किया है 5 घंटे से गांधी मैदान थाने में बैठा रखा है.
इतनी देर में कितने लोगों के लिए ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड, रेमडेसिवीर आदि का प्रबंध कर पाता! कितनी जिंदगी बचाने का प्रयास कर पाता! @NitishKumar जी जो करना है जल्दी करें! आप भाजपा के दबाव में क्रूरता की हद न पार करें! इतिहास माफ नहीं करेगा!
पप्पू यादव ने एक और ट्वीट कर लिखा नीतीश जी प्रणाम, धैर्य की परीक्षा न लें. अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी, तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा. मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं.
अभी मेरा टेस्ट हुआ, कोरोना निगेटिव आया. आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं.जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया. पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा कि मुझे गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने लाया गया है.
हाल ही में पप्पू यादव ने भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद फंड से खरीदी गई एंबुलेंस को लेकर सवाल उठाए थे. गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।
पीएम साहब, सीएम साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा. बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा.इधर पप्पू यादव के समर्थन में आरजेडी, जीतनराम मांझी की हम, मुकेश साहनी और अब कांग्रेस पार्टी आ गई है.
FIR दर्ज करने को कांग्रेस ने अन्याय बताया है. सारण जिला के अमनौर थाना में पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज होने की निंदा करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी के संसदीय मद से खरीदे गये एम्बुलेंस को छिपाकर रखने के मामले को उजागर किया है.
इस मामले में FIR तो भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी पर होनी चाहिए.आरजेडी ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया है. पार्टी ने नीतीश कुमार की तुलना हिटलर से की और कहा कि यहां सरकार के खिलाफ उठने वाला आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है.
नीतीश कुमार के मंत्री मुकेश सहनी ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, जनता की सेवा करना ही नेता का धर्म होता है. ऐसे समय में पप्पू यादव की गिरफ्तारी गलत हैजीतनराम मांझी ने अपनी ही सरकार को घेरा है और कहा कि कोई जनप्रतिनिधि अगर जनता की सेवा करे और उसके बदले में उसे गिरफ्तार किया जाए तो वो मानवता के लिए खतरनाक है.