बढ़ते कोरोना केसों के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी ड्यूटी करेंगे।एक बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एसओपी के कड़े अनुपालन के साथ कोचिंग सेंटर, सभी मेडिकल सेवाएं, डेंटल और नसिर्ंग संस्थान खुले रहेंगे।
आवासीय सुविधा वाले शिक्षण संस्थान भी खुले रह सकते हैं। वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र और बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को अगर किसी विषय पर कोई जानकारी चाहिए या उन्हें किसी सवाल पर शिक्षक की जरूरत महसूस होती है तो वह अपने शिक्षण संस्थानों में जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता की लिखित सहमति लेनी होगी।
जारी किए गए राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अभी तक कुल 64,420 मामलों के अलावा फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3,338 है। राज्य में अभी तक कोरोनावायरस की वजह से 1,043 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।