ओलंपिक विजेता इस्तवान कोवाक्स को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (आईबा) का महासचिव चुना गया है।यह फैसला संघ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की हुई वीडियो कांफ्रेंस द्वारा बैठक में लिया गया। कोवाक्स इस सप्ताह महासचिव का पद संभालेंगे।
आईबा के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा हमने फैसला किया है कि मुक्केबाजों को मौका दिया जाना चाहिए। वे अपनी पूरी जिंदगी बॉक्सिंग को देते हैं और अंदर तक चीजों को समझते हैं। उन्हें पता होता है कि कैसे खेल को विकसित करना है।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कोवाक्स को संघ का महासचिव चुना है। मुझे यकीन है कि वह अपने पद पर रहते हुए एक नया आयाम स्थापित करेंगे।कोवाक्स ने कहा आईबा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने जो भरोसा मुझ पर जताया है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं।
संघ का महासचिव बनना और अध्यक्ष क्रेमलेव के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हम सभी चाहते हैं कि बॉक्सिंग को विकसित किया जाएगा जिससे हमारे एथलीट्स और कोच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हर स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। संघ की नई लीडरशीप सही दिशा में है।