इंडिगो की एक फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई है। विमान में एक यात्री को मेडिकल इमरजेंसी होने के बाद यहां पर फ्लाइंट उतारी गई।एयरलाइन के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हवाईअड्डे की मेडिकल टीम द्वारा कराची पहुंचने पर यात्री को मृत घोषित कर दिया गया।
बयान में कहा गया शारजाह से लखनऊ के लिए इंडिगो की उड़ान 6E 1412 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची भेजा गया। दुर्भाग्य से यात्री को नहीं बचाया जा सका और हवाईअड्डे की मेडिकल टीम के आने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एयरलाइंस ने यात्री के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।इस महीने की शुरुआत में एक भारतीय एयर एम्बुलेंस ने ईंधन भरने के लिए इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की थी।