भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों के बाद होने जा रही टी 20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। 19 खिलाड़ियों के स्क्वाड में उस खिलाड़ी का नाम भी शामिल है, जिसने विजय हजारे ट्रॉफी में 11 छक्के और 19 चौके जड़कर 94 गेंदों पर 174 रन ठोंक डाले हैं।
झारखंड के तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी शामिल किया गया है। उनके अलावा श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।
सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल, मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च को पहला टी 20 मैच खेला जाएगा। पांच मैचों की इस श्रंखला के आगामी मैच, 14 मार्च, 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
भारत की 20 टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।