मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार का दावा है कि भोपाल को दुनिया के सबसे सुंदर शहर के रूप में विकसित करने के लक्ष्य से काम किया जा रहा है। इसके लिए गरीबों और पर्यावरण का खास ध्यान रखा जाएगा। सीएम चौहान राज्य की राजधानी में छह परियोजनाओं के उद्घाटन और तीन अन्य की समीक्षा करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिन परियोजनाओं का उद्धाटन और समीक्षा की, ये लगभग 240 करोड़ रुपये की विकास लागत से तैयार की जा रही हैं। सीएम ने बुलेवर्ड स्ट्रीट के अपर झील में सौर ऊर्जा संयंत्र, महोली दामखेड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और कचरा ट्रांसफर स्टेशन (जेके रोड, शाहपुरा और ईदगाह हिल्स) का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जिसका नाम अटल पथ होगा।इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सरकार की शहरी गरीबों के लिए 52,000 घर बनाने की योजना है। इसके साथ ही, शहर की अनुमानित आबादी को 2031 तक जलापूर्ति नेटवर्क से जोड़ने पर भी जोर दिया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि भानपुर खंती (अपशिष्ट डंप यार्ड) का पुनर्निर्माण शहर के लिए एक उपलब्धि है।उद्घाटन के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव, विश्वास सारंग, विधायक पीसी शर्मा और विधायक कृष्णा गौर, संभागीय आयुक्त कविंद्र कियावत आदि मौजूद रहें।
इसके अलावा बीएमसी के अध्यक्ष केवीएस चौधरी और बीएससीडीसीएल के सीईओ आदित्य सिंह की मौजूदगी में सोमवार को तीन परियोजनाओं के लिए स्थापना समारोह आयोजित किया गया।