भारत में 24 घंटे में कोरोना के 13083 नए मामले, 137 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के नये मामलों में फिर भारी कमी दर्ज की गयी है और यह 13,083 रही। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ सात लाख 33 हजार से अधिक हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 14,808 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख नौ हजार 160 हो गयी।

सक्रिय मामले 1,862 कम होकर 1,69,824 रह गये हैं । इसी अवधि में 137 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 147 हो गया।देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.98 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.58 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अब भी 1.44 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों में 152 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सबसे अधिक 6398 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 72,482 हो गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.41 लाख हो गया है जबकि 22 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3704 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में इस दौरान सर्वाधिक 102 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे कुल सक्रिय मामले 44,384 हो गये हैं। वहीं 2613 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 19.25 लाख हो गयी है जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,000 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन के लिए सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज किये जाने के बाद फिर इनकी संख्या 24 कम हुई है। राजधानी में संक्रिय मामले 15 51 रह गये हैं। वहीं छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,841 हो गया है। दिल्ली में अब तक करीब 6.22 लाख मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 141 कम हुए हैं और इनकी संख्या 6080 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,211 हो गया है तथा अब तक 9.20 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 312 कम होकर 5918 रह गये हैं। इस महामारी से 8646 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.85 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4601 रह गयी है तथा अभी तक 12,345 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8.20 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 2554 रह गये हैं और 1598 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 2.90 लाख लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान 50 सक्रिय मामले कम हुए हैं जिससे कुल सक्रिय मामले 1308 रह गये हैं। वहीं 175 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.79 लाख से अधिक हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 7152 पर बना हुआ है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 5711 रह गये हैं और 10,155 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.53 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 2114 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.65 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5601 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 129 कम हुए हैं और इनकी संख्या 2826 रह गयी है तथा अब तक 2.48 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3805 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 4358 रह गये हैं। राज्य में 2.96 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं सात और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3689 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 3589 रह गये हैं तथा 4385 लोगों की मौत हुई है और 2.52 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 22 सक्रिय मामले घटे जिससे कुल सक्रिय मामले 1021 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1495 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 2.56 लाख लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3015, राजस्थान में 2765, जम्मू-कश्मीर में 1933, ओडिशा में 1906, उत्तराखंड में 1642, असम में 1081, झारखंड में 1070, हिमाचल प्रदेश में 974, गोवा में 766, पुड्डुचेरी में 647, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 371, चंडीगढ़ में 334, मेघालय में 146, सिक्किम में 133, लद्दाख में 129, नागालैंड में 88, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *