भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 20 हजार नये मामले सामने आये

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 20 हजार नये मामले सामने आये हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान महामारी को मात देने वालों की संख्या 23 हजार से अधिक रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,036 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 86 हजार से अधिक हो गयी है।

इसी दौरान 23,181 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98.83 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.08 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 3,402 घटकर 2.54 लाख रह गये और इनकी दर 2.47 प्रतिशत रह गयी।

इसी अवधि में 256 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,994 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 191 घटकर 65,381 हो गये है।

वहीं मृतकों की संख्या 3072 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.92 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 161 की गिरावट आयी है और इनकी संख्या 54,045 रह गयी है।

वहीं 18.28 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 58 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर  49,521 हो गया है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 327 कम होकर 5511 रह गयी।

वहीं 13 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,536 हो गयी है। दिल्ली में 6.09 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,290 रह गयी है।

राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,090 हो गया है तथा अब तक करीब 8.96 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3262 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7108 लोगों की मौत हुई है और 8.71 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 189 कम होकर 14,155  रह गये। इस महामारी से 8352 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.62 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8501 रह गयी है तथा अभी तक 12,122 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.97 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 2316 रह गयी है, वहीं करीब  3.25 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1873 हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 159 घटकर 5815 रह गये हैं और 1544 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.79 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 11,985 रह गये हैं और 9712 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अब तक 5.30 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 180 कम होकर 3685 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.57 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5341 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 9354 रह गयी है तथा अब तक 2.28 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3606 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 504 कम होकर 11,435 रह गये हैं।

राज्य में 2.64 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 21 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3371 हो गयी है।गुजरात में सक्रिय मामले 9839 रह गये हैं तथा 4306 लोगों की मौत हुई है और 2.30 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।बिहार में सक्रिय मामले 71 कर 4870 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1397 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.45 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2905, राजस्थान में 2696, जम्मू-कश्मीर में 1883, उत्तराखंड में 1509, असम में 1045, झारखंड में 1030, हिमाचल प्रदेश में 934, गोवा में 739, पुड्डुचेरी में 633, त्रिपुरा में 385, मणिपुर में 355, चंडीगढ़ में 370, मेघालय में 139, लद्दाख में 127, सिक्किम में 127, नागालैंड में 79, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *