क्रिकेटर से एक्टर बने सलिल अंकोला ने दोबारा की क्रिकेट में वापसी

इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला को आगामी घरेलू सीजन के लिए मुंबई का नया चीफ सेलेक्टर चुना गया है. डोमेस्टिक सीजन अगले महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ शुरू होगा. चयन समिति के अन्य सदस्य संजय पाटिल , रविंद्र ठाकेर , जुल्फिकार पार्कर और रवि कुलकर्णी हैं.

52 साल के सलिल अंकोला ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 20 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें 13 विकेट झटके थे. घरेलू क्रिकेट में अंकोला ने 54 मैच खेले और 181 विकेट चटकाए जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 47 रन देकर 6 विकेट रहा था.

सलिल ने टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग की है, लेकिन अब वो क्रिकेट से दोबारा जुड़कर काफी खुश हैं.मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने प्रेस रिलीज में कहा एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति ने 2020-21 सीजन (31 मार्च 2021 को खत्म होने वाला सीजन) के लिए सीनियर चयन समिति के लिए सलिल अंकोला (चेयरमैन), संजय पाटिल, रविंद्र ठाकेर, जुल्फिकार पार्कर और रवि कुलकर्णी की नियुक्तियां की हैं.

क्रिकेट सुधार समिति में लालचंद राजपूत , राजीव कुलकर्णी और समीर दिघे शामिल हैं. एमसीए ने कहा कि जल्द ही सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच की घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से घरेलू सीजन पर कई महीनों तक ब्रेक लगा रहा.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *