आईपीएल 2020 के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को विकेट से हरा दिया है. मुंबई के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नाबाद रहते हुए 79 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 13 में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवरों में 166-5 रनों का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया.
इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 43 बॉल में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन जड़े. इस शानदार पारी के लिए यादव को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
गतविजेता मुंबई इंडियंस ने विनिंग टाइटल डिफेंड करने के लिए आरसीबी पर मिली जीत के साथ इस सीजन प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है. मैच के अंतिम क्षणों में एम आई के हार्दिक पाड्या 17 रन बनाकर आउट हुए.
मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 29 बॉल में 50 रन बनाकर इस सीजन का तीसरा और आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया.क्रुणाल पांड्या 10 के रूप में बैंगलोर के युजवेंद्र चहल को इस मैच की दूसरी सफलता मिली.
मुंबई के सौरभ तिवारी 5 रनों पर आरसीबी के देवदत्त पडिकल के लाजवाब कैच चलते बने.डीकॉक के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन भी 25 रन बनाने के बाद चहल की बॉल पर पवेलियन लौट गए हैं.
मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डीकॉक इस मैच में 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए.165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बाद डेथ ओवर्स में खराब खेल दिखाया, जिसके वजह से टीम ने 20 ओवर में 164-6 रनों का स्कोर बनाया. आरसीबी के देवदत्त पडिकल इस मैच में 74 रनों लाजवाब पारी खेलने के बाद बुमराह की गेंद पर चलते बने.
बैंगलोर के शिवम दुबे 2 रन बनाकर मुंबई के पेसर जसप्रीत बुमराह का दूसरा शिकार बने.आरसीबी के एबी डीविलियर्स 15 रन कर के कीरोन पोलार्ड की बॉल पर कैच आउट हुए.बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हुए.
देवदत्त पडिकल ने इस सीजन में शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए चौथा अर्धशतक पूरा किया.जॉश फिलिपे ने इस मैच में 24 बॉल में 33 रनों की शानदार पारी खेलकर स्टंप आउट हुएरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस मुकाबले में पावरप्ले में बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाए.
आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों ने मुंबई के सामने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई है.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं- मुंबई इंडियंस : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, जेशुआ फिलिप, एबी डीविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे.