दिल्ली पुलिस ने सड़क पर जा रही महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में अपने एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिना नंबर की कार में बैठकर राह चलती महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसता था और विरोध करने पर वहां से भाग जाता था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले कई दिनों से इलाके में महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही थी. आरोप के अनुसार बिना नंबर की कार में बैठा एक युवक महिलाओं के साथ अश्लील हरकत कर वहां से भाग जाता था. इन शिकायतों के बाद द्वारका इलाके के पुलिस स्टाफ को सतर्क किया गया.
इसके बाद मुखबिर की सूचना पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे आरोपी को पकड़ लिया गया. उससे बिना नंबर की कार भी बरामद कर ली गई. आरोपी का नाम पुनीत ग्रेवाल है और वह दिल्ली पुलिस का ही सब इंस्पेक्टर है. वह इन दिनों दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी के PA के तौर पर कार्यरत था.
आरोपी स्पेशल सेल में रहा है. साथ ही चौकी इंचार्ज का प्रभार भी संभाल चुका है. शुरुआती जांच में वह आदतन मनचला लग रहा है. पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 354 D, 354 के तहत केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.