कोरोना संकट के चलते अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है. ट्रंप ने कहा कि चुनाव टाल दिए जाएं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवंबर 2020 में होने हैं. ट्रंप ने सुझाव ये कहते हुए दिया है कि पोस्टल वोटिंग से राष्ट्रपति चुनाव सही नहीं हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया वैश्विक पोस्टल वोटिंग से 2020 का चुनाव इतिहास का सबसे ज्यादा गलत और धोखाधड़ी वाला होगा. और अमेरिका के लिए भी यह शर्मिंदगी भरा होगा. चुनाव में देरी करें, जब तक लोग ढंग से, विश्वसनीयता से और सुरक्षित होकर वोट डालने के लिए तैयार नहीं हो जाते ?
बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 153,898 तक पहुंच गया है. दुनियाभर में इस वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका में कोरोना के अब तक 4,571,171 मामले सामने आए हैं.