भारत में कोरोना वायरस से अब तक 507 मौतें, 15712 संक्रमित

भारत में रविवार की सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,712 तक पहुंच गई। अब तक 507 मरीजों की मौत हो चुकी है।पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 1334 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है।

देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 15 हजार 712 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 77 विदेशी मरीज शामिल हैं।

कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है। पिछले 24 घंटों में 239 लोगों के ठीक होने केसाथ ही ऐसे लोगों की संख्या 2231 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि देशभर से मिली सूचनाओं के मुताबिक, कोराना से हुई मौतों का आंकड़ा 507 तक पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा 211 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, दूसरे पायदान पर मध्य प्रदेश है, जहां से अब तक 70 लोगों की मौत होने की खबर है।मंत्रालय से जारी आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,651 हो गई है।दूसरे पायदान पर दिल्ली है, जहां 1,893 लोग संक्रमित हैं।

मध्य प्रदेश में 1,407, तमिलनाडु में 1,372 और राजस्थान में 1,351 लोग संक्रमित हैं, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।मंत्रालय ने बताया कि 2231 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, इलाज पूरा होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *