मलेशिया के ली चोंग वेई ने 19 साल बैडमिंटन खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। 36 साल के ली चोंग वेई 348 हफ्ते तक वर्ल्ड नंबर-1 रहे। लेकिन कभी वर्ल्ड और ओलिंपिक चैंपियन नहीं बन सके। उन्हें 6 वर्ल्ड और ओलिंपिक फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह खेल बहुत डिमांडिंग हैं और अब मैं पहले जैसा नहीं खेल पा रहा था। मुझे 19 साल सपोर्ट करने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया। अब मैं परिवार के साथ वक्त बिताऊंगा।’ उन्हें पिछले साल नाक का कैंसर हुआ था।
उनका ताइवान में इलाज चला था। तब से वे बैडमिंटन कोर्ट से दूर थे। वे वापसी कर टोक्यो ओलिंपिक-2020 में खेलना चाहते थे। लेकिन फिटनेस साथ नहीं दे रही थी।ली चोंग मलेशिया के सबसे सफल ओलिंपियन और बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
उन्होंने ओलिंपिक में 3 सिल्वर, वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज जीता। ली चोंग वेई ने करिअर में 705 मैच और 69 टाइटल जीते। उन्होंने 5 कॉमनवेल्थ गोल्ड, 4 ऑल इंग्लैंड टाइटल और रिकॉर्ड 47 सुपर सीरीज खिताब जीते।