ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार से पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपों पर करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। नेमार पर सोशल मीडिया के जरिए मिली एक महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप है। पूछताछ के बाद रिपोर्टर्स से बातचीत में नेमार ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि सच आज या कल बाहर आ ही जाएगा।
नेमार एड़ी की चोट की वजह से कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। गुरुवार को पूछताछ से बाहर निकलते हुए वे बैसाखी के सहारे दिखे। ब्राजील पुलिस ने नेमार ने आरोप लगाने वाली महिला नजिला त्रिनदादे के खिलाफ भी अवमानना का मामला दर्ज किया है।
दरअसल, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जब नजिला ने कहा था कि पुलिस को भी खरीदा जा सकते है। ब्राजील में हाल ही में हुए एक ऑनलाइन पोल में करीब 2071 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें 60% लोगों का मानना है कि नेमार पर लगे आरोप गलत हैं, जबकि 14% लोगों को लगता है कि नेमार ने महिला के साथ गलत व्यवहार किया।
26% लोगों ने इस पर कोई राय जाहिर नहीं की।नजिला ने नेमार के खिलाफ शिकायत में पेरिस की होटल में मारपीट और दुष्कर्म की बात कही थी। शिकायत में नजिला ने बताया कि वह ब्राजील की रहने वाली है। उसने कहा- मेरी नेमार से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई। हम एक दूसरे को मैसेज करने लगे।
एक दिन नेमार ने पेरिस चलने को कहा, तो मैंने हां कर दी। यहां नेमार नशे की हालत में होटल पहुंचे और बातचीत करते हुए गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट और दुष्कर्म किया। वहीं, नेमार के पिता का कहना है कि महिला पैसे के लिए मेरे बेटे को ब्लैकमेल कर रही है।