अब स्कॉटलैंड की क्लाइड नदी में अस्थि विसर्जन कर सकेगा भारतीय समुदाय

अब स्कॉटलैंड में भारतीय समुदाय अंतिम संस्कार के बाद क्लाइड नदी में गंगा की तरह अस्थि विसर्जन कर सकेगा। यहां का हिंदू और सिख समुदाय काफी दिनों से इसकी मांग कर रहा था। स्कॉटलैंड की इन्वर्टिसली काउंसिल ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर समुदाय को अनुष्ठान करने की अनुमति दे दी है।

अंतिम संस्कार के बाद परंपराएं पूरी हों, इसके लिए नदी किनारे एक शांत इलाका चुना गया है। यहां स्लिपवे पर रेलिंग बनाई गई है। पोर्ट नेवार्क स्थित यह स्थान ग्लासगो शहर से 35 किमी दूर है।इससे पहले 2014 में इग्लैंड ने लीसेस्टरशायर में सोर नदी में अस्थि विसर्जन के लिए स्थान तय किया था।

यहां बड़ी संख्या में हिंदू, जैन और सिख समुदाय के लोग रहते हैं। तब लीसेस्टर के काउंसिलर पिआरा सिंह क्लेयर ने कहा था, प्रशासन ने हमें स्थान दिया। हमने पर्यावरण एजेंसी के साथ मिलकर इसे चुना था।

इन्वर्टिसली काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा यह मामला काफी संवेदनशील है। हम काफी समय से हिंदू और सिख समुदाय से नदी के किनारे अस्थि विसर्जन का स्थान चुनने के लिए बातचीत करते रहे हैं। आगे भी कोशिश करते रहेंगे, ताकि अन्य समस्याएं सुलझाई जा सकें।

इसके लिए एक स्थानीय प्राधिकरण भी बनाया है।काउंसिल ने उम्मीद जताई है कि जो स्थान अस्थि विसर्जन के लिए चुना गया है, वह सम्मानजनक है। हालांकि, कुछ नाव चालकों ने आपत्ति जताई है। इसमें नेवार्क बोट क्लब के सदस्य भी हैं।

काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा बोट चालकों के विरोध को देखते हुए तय किया गया कि स्लिपवे से भी नौकाओं के लिए अवसर मिलें। पोर्ट ग्लासगो के काउंसिलर डेविड विल्सन ने कहा यह काम मानवता के दृष्टिकोण से बेहतर है, जो मिसाल साबित होगी।

Check Also

हड़ताल के कारण फ्रांस की सबसे बड़ी रिफाइनरी हुई बंद

फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय ऊर्जा और पेट्रोलियम कंपनी टोटल एनर्जी ने कर्मचारियों के वेतन मांगों पर हड़ताल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *