अमेरिका के अलास्का में हवा में 2 सीप्लेन टकराने से 5 की मौत, 10 जख्मी

अमेरिका के अलास्का में दो विमानों के हवा में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई। 10 जख्मी हुए और एक व्यक्ति लापता है। दोनों विमान सीप्लेन (पानी में उतरने में सक्षम) थे। दोनों में रॉयल प्रिंसेस क्रूज के यात्री सवार थे। वे यहां पर्यटन के लिए आए थे। उन्हें हवाई सैर कराई जा रही थी।

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के मुताबिक, कून केव इलाके के पास द हेविलेंड डीएचसी-2 बीवर और द हेविलैंड ऑटर डीसी-3 विमान टकराए। हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है। बीवर में पांच और ऑटर में 11 लोग सवार थे। बीवर में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई।

चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।एफएए के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त दोनों एयरक्राफ्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के संपर्क में नहीं थे। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड इस बात की जांच कर रहा है। प्रिंसेस क्रूज की तरफ से बताया गया है कि 10 यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है।

एक यात्री लापता है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त घने बादल थे और 14 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी।क्रूज के अफसरों ने यह भी कहा कि हादसे को लेकर हम सदमे में है और मारे गए लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।

घायलों को कंपनी की तरफ से हर मदद दी जाएगी।रॉयल प्रिंसेस शनिवार को वैंकूवर से चला था। इसे 18 मई को एंकोरेज पहुंचना था।2015 में केचिकान की पहाड़ियों में एक फ्लोटप्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें विमान में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई थी।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *