आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ रही है। किंग्स के कप्तान आर. अश्विन ने टॉस जीता और सनराइजर्स को पहले बैटिंग का न्योता दिया। हैदराबाद शुरुआत अच्छी नहीं रही।
जॉनी बेयरेस्टो 6 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाकर मुजीब उर रहमान का शिकार बने। इसके बाद विजय शंकर और वॉर्नर ने पारी संभाली। विजय 27 गेंद में 26 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। मोहम्मद नबी ने 7 गेंद पर 12 रन की छोटी पारी खेली। मनीष पांडे ने 15 गेंद पर 19 रन बनाए।
अकेले वॉर्नर ने हाफ सेंचुरी लगाई। दीपक हूडा ने 3 गेंद पर 14 रन बनाए। हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 21, मुजीब ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1, अश्विन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 और सैम करेन ने 4 ओवर में 30 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
जवाबी पारी खेलने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। क्रिस गेल 14 गेंद पर 16 रन बनाकर राशिद खान की गुगली पर आउट हो गए। इसके बाद केएल. राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने अर्द्धशतक लगाए।
फिर 43 गेंद में 55 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। 1 के स्कोर पर मिलर भी चलते बने और यहां से मैच में नाटकीय मोड़ आ गया। मंदीप को सिद्धार्थ ने सिर्फ 2 रन पर आउट कर दिया। आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे।
राहुल और सैम करेन ने 1 गेंद पहले ये आंकड़ा पार कर लिया। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2, राशिद ने 4 ओवर में रन देकर 1 और सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिया। इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब ने यह मैच 1 गेंद पहले 6 विकेट से जीत लिया।