भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में 239 का स्कोर किया। पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के अभिषेक वर्मा रजत पदक जीतने में सफल रहे।
उन्होंने फाइनल में 240.7 अंक बनाए। पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एक अन्य भारतीय शूटर सौरभ चौधरी पदक जीतने से चूक गए। वे चौथे नंबर पर रहे। हालांकि, क्वालिफिकेशन में वे 587 अंक के साथ टॉप पर रहे थे।
मनु ने इससे पहले सौरभ के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था। 17 साल की मनु और 16 साल के सौरभ ने क्वालिफिकेशन में 784 अंक बनाए थे। यह क्वालिफिकेशन का नया विश्व रिकॉर्ड है।