पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुक्रवार को जवानों की पार्थिव देह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी पार्थिव देहों की परिक्रमा की।
एयरपोर्ट पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने जवानों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे।
राजनाथ ने जवानों की पार्थिव देह को कंधा दिया। उन्होंने कहा- पुलवामा हमले के बाद फैसला किया गया है कि सुरक्षा बलों के बड़े काफिले गुजरने पर आम लोगों का परिवहन रोक दिया जाएगा।
इससे नागरिकों को परेशानी होगी, हम इसके लिए माफी मांगते हैं। इससे पहले मोदी ने कहा, हमले के गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी। हमने इसके लिए सुरक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी है। सैनिकों के शौर्य पर भरोसा है। जवानों के खून की बूंद-बूंद का बदला लेंगे।