मेष :
बहुत समय बाद, नौकरी, रोजगार के मामलों में सुख-सुविधा की वृद्धि होगी। सम्बन्ध अच्छा चलेगा। प आकांक्षा पूर्ण होगी। ईश्वर का धन्यवाद् करना न भूलें. , आपके केस में भगवान् की कृपा आपको पग पग पर चाहिए, इसलिये उन्हें याद करते रहें। भावुकता आप पर हावी न हो, ध्यान रखें ।