बीसीसीआई ने अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे के लिए मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को क्रमशः वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाए रखा है। वहीं, वेदा कृष्णमूर्ति को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह प्रिया पुनिया को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस दौरान भारतीय टीम वहां तीन वनडे की सीरीज खेलेगी। टीम वहां तीन मैच की टी-20 सीरीज भी खेलेगी।वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हराने के बाद भारतीय टीम का यह पहला दौरा है।
उस हार के बाद मिताली ने तत्कालीन कोच रमेश पोवार पर अपमान करने और करियर तबाह करने के आरोप लगाए थे।पोवार ने बीसीसीआई के समक्ष पेश होकर मिताली के आरोपों को नकार दिया था। दोनों के बीच विवाद के बाद टीम में तनातनी बढ़ गई थी।
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने पोवार को ही कोच बनाने की वकालत की थी।बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया। इसके बाद उसने गुरुवार को डब्ल्यूवी रमन को टीम का मुख्च कोच नियुक्त किया। अब माना जा रहा है कि नए कोच के पद पर डब्ल्यूवी रमन की नियुक्ति के बाद सब कुछ सामान्य है।
वनडे : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, डायलान हेमलता, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय।
टी-20 : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, अनुजा पाटिल, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडेय, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, प्रिया पुनिया।