आज देशभर में अक्षय तृतीया मनाई जा रही है. हिंदू पंचाग के अनुसार, अक्षय तृतीया का त्योहार हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.
इस दिन को अखा तीज के नाम से भी जानते हैं. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और शुभ मुहूर्त में सोना भी खरीदा जाता है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन ही त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था. इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि आज के दिन भगवान विष्णु के भी 3 अवतार हुए थे.
अक्षय तृतीया की पूजा का मुहूर्त :- अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 1 मिनट से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. इस तरह से पूजा की अवधि 6 घंटे 16 मिनट की है.
तृतीया तिथि प्रारंभ- तृतीया तिथि 25 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से शुरू हुई. जोकि 26 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 22 मिनट तक रहेगी.
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त :- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 25 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 1 मिनट तक है. सोना खरीदने के शुभ समय की अवधि 18 घंटे 10 मिनट है.
अक्षय तृतीया पर होते हैं दो कार्य :- हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया तिथि मांगलिक कार्यों के लिए उत्तम मानी गई है. इस तिथि में विवाह आदि करना शुभ माना जाता है.
हालांकि इस साल कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. इसके अलावा आज के दिन सोना खरीदना शुभ माना गया है. माना जाता है कि आज के दिन सोना खरीदने से धन-संपदा में वृद्धि होती है.