how to train above the clouds : हम सभी लोगों ने अपने जीवन में ट्रेन से सफर अवश्य किया होगा। रेल हमारे लिए जीवन की एक शक्ति बन चुकी हैं। रेलो के होने से हमारी मूलभूत आवशयकताँँए बहुत ही जल्दी पुरी हो जाती हैं। आप लोगों ने बहुत सी रेलें देखीं होगी , बहुतों ने तो सारा जीवन ही रेल में बिता दिया होगा। आइये, आज हम आपको बतातें है बादलों के ऊपर चलने वाली ट्रेन के बारे में जो अर्जेंटीना में चलती है।
इसे ‘ट्रेन टू द क्लाउड’ भी कहा जाता है।अर्जेंटीना में समुद्र तल से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला से एक ऐसी ट्रेन गुजरती है जिसे ‘ट्रेन टू द क्लाउड’ कहा जाता है। यह रेल लाइन दुनिया के सबसे ऊंचे रेल रूटों में से एक है।यह ट्रेन जब कुछ खास इलाकों से गुजरती है तो ऐसा मालूम पड़ता है कि यह बादलों को चीर कर आगे बढ़ रही है।
कोइ इसे देखे तो उसे यही लगेगा कि यह बादलों के ऊपर से जा रही है। पर, असल में यहाँ रेलवे लाइन के दोनों तरफ भारी बादल आ जाते हैं, जिससे यह दृश्य बनता है। इस रेल रूट की शुरुआत अर्जेंटीना की सिटी ऑफ साल्टा से होती है। इसकी ऊंचाई 1,187 मीटर है। यह रेलमार्ग वैली डी लेर्मा से गुजरते हुए क्वेब्रेडा डेल टोरो से ला पोल्वोरिला वियाडक्ट (4200 मीटर) पर खत्म होता है।
ट्रेन 16 घंटे के सफर में 217 किमी की यात्रा करती है, जिसमें 3000 मीटर की चढ़ाई भी चढ़ती है। इस मार्ग में ट्रेन 29 पुल और 21 टनल को क्रॉस करती है। इस रेलमार्ग का निर्माण 1920 में हुआ था। इस प्रोजेक्ट के हेड अमेरिकी इंजीनियर रिचर्ड फोन्टेन मरे थे।