Ab Bolega India!

मेघालय सरकार ने किया असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी लज्जा राम बिश्नोई को पुलिस महानिदेशक नियुक्त

मेघालय सरकार ने 1991 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी लज्जा राम बिश्नोई को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।नए पुलिस प्रमुख को आर. चंद्रनाथन की सेवानिवृत्ति के साढ़े चार महीने बाद नियुक्त किया गया है, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2021 को डीजीपी का पद छोड़ दिया था।

पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातकोत्तर बिश्नोई फिलहाल असम पुलिस में इसके विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण और सशस्त्र पुलिस) के रूप में कार्यरत हैं।बिश्नोई राज्य पुलिस इकाई का नेतृत्व करने के लिए सबसे आगे थे और उनका नाम यूपीएससी के पैनल में था, जिसमें मुकेश अग्रवाल और के. वी सिंह देव (दोनों 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी) भी शामिल थे।बिश्नोई इदाशिशा नोंगरांग का स्थान लेंगे, जो वर्तमान में मेघालय के कार्यवाहक डीजीपी हैं।

Exit mobile version