नोएडा के निठारी गांव में एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर करीब एक बजे लगी ।
गौतमबुद्धनगर के निठारी गांव में स्थित हंसराज टावर में आग लगने की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची।भीषण आग को देख दमकल कर्मियों को तीन और गाड़ियां बुलानी पड़ी।
अधिकारी ने कहा घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।अधिकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है।अधिकारी ने पुष्टि की कि आग पर अब काबू पा लिया गया है।