उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक टैंकर का टायर फट गया और वो सड़क के दूसरी तरफ जाकर एक इनोवा कार पर पटल गया, जिससे उसमें सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा मथुरा के नोहझील थाने के माइल स्टोन 68 के पास हुआ। सभी मृतक हरियाणा में जींद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार के तेल टैंकर से टकराने के बाद दो महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई।
एसएसपी ने कहा तेल टैंकर आगरा की ओर जा रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, टैंकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के दौरान टैंकर और डिवाइडर के बीच एक कार आ गई। कार में सवार सभी लोग मारे गए। मृतकों के परजिनों को सूचित कर दिया गया है।शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।