ईडी ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल से शुक्रवार को पूछताछ की। ईडी जेट के लॉयल्टी प्रोग्राम जेट प्रिविलेज में विदेशी निवेश की जांच कर रहा है।
एयरलाइन पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के उल्लंघन का आरोप है। ईडी ने 23 अगस्त को मुंबई और दिल्ली स्थित गोयल के ठिकानों पर छापे भी मारे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोयल की 19 निजी कंपनियां हैं। इनमें से 5 विदेश में रजिस्टर्ड हैं। ईडी गोयल की कंपनियों के संदिग्ध लेन-देनों की जांच कर रहा है।
शक है कि कंपनियों के खर्च बढ़ा चढ़ाकर बताए गए। फिर घाटा बता दिया गया।